अब तक किस सीजन में खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसे हुए खर्च? ये रहा पूरा हिसाब-किताब-OxBig News Network

Must Read

Each Season Total Money Spent in IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भारत के साथ-साथ कई देशों में देखा जाता है. इस लीग में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से क्रिकेटर आते हैं. उन्हें ऑक्शन में खरीदा जाता है. पहली बार आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी 2008 को हुई थी. उस समय आईपीएल में कुल 8 टीमें थीं. तब से लेकर अब तक आईपीएल 2024 में काफी कुछ बदल गया है. अब आईपीएल में कुल 10 टीमें हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले यह जानना दिलचस्प होगा कि हर सीजन की नीलामी में कितने पैसों की बोली लगी और किस सीजन में खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च हुआ.

किस सीजन में खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा खर्च हुए खर्च?

  • आईपीएल 2008: आईपीएल 2008 में सभी 8 टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 36.4 मिलियन डॉलर खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी एमएस धोनी थे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2009: आईपीएल 2009 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 7.65 मिलियन डॉलर खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ थे, पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2010: आईपीएल 2010 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 3.65 मिलियन डॉलर खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी शेन बॉन्ड और किरोन पोलार्ड थे, बॉन्ड को कोलकाता नाइट राइडर्स और पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2011: आईपीएल 2011 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था. तब टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 62.775 मिलियन डॉलर खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी गौतम गंभीर थे, गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.9 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2012: आईपीएल 2012 में सभी टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 10.995 मिलियन डॉलर खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा थे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 12.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2013: आईपीएल 2013 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 11.885 मिलियन डॉलर खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल थे, मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 6.3 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2014: आईपीएल 2014 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था. तब टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 262.6 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2015: आईपीएल 2015 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 87.6 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे, जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2016: आईपीएल 2016 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 136 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी शेन वॉटसन थे, वॉटसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2017: आईपीएल 2017 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 91 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स थे, जिन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2018: आईपीएल 2018 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था. तब टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 431 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ही थे, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2019: आईपीएल 2019 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 106.8 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती थे, उनादकट को राजस्थान रॉयल्स और चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2020: आईपीएल 2020 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 140.3 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2021: आईपीएल 2021 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 145.3 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे, मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2022: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था. तब टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 551.7 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन ही थे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2023: आईपीएल 2023 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन थे, कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल 2024: आईपीएल 2024 ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 230.45 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • यह भी पढ़ें:
    IPL 2025 Mega Auction: गुजरात टाइटंस के पास बचे हुए 69 करोड़, ऑक्शन में किस-किस पर होगी नजर?

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -