जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट लिए. इसी के साथ इस सीजन में उनके 16 विकेट हो गए. बुमराह ने आईपीएल में 9वीं बार यह कारनामा किया है, जब उन्होंने 15 या उससे ज्यादा विकेट लिए हो.

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में बहुत ही खराब थी. लेकिन जब से टीम में बुमराह की वापसी हुई, उसके बाद से मुंबई ने पिछले 8 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली है.

बुमराह ने इस सीजन में 9 मैचों में 14.13 की औसत और सिर्फ 6.4 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए हैं. बुमराह ने 9वीं बार आईपीएल में 15 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं.

बुमराह ने इस कारनामे की शुरुआत 2016 में की थी. जब उन्होंने 15 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद से उन्होंने लगातार 9 बार ये कारनामा किया है. बुमराह ने 2017 में 20, 2018 में उन्होंने 17 विकेट चटकाए थे. वहीं 2019 में बुमराह ने 19 विकेट लिए थे.

इसके बाद 2020 में बुमराह ने 27 विकेट चटकाए थे. वहीं 2021 में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए थे. आईपीएल 2022 में बुमराह ने 15 विकेट झटके थे. जबकि 2024 में उन्होंने 20 विकेट लिए थे.

बुमराह आईपीएल 2025 में अब तक 16 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन में वो कम से कम अभी दो मैच खेलेंगे. अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है, तो वो 3 से 4 मैच अभी भी खेलते हुए दिख सकते हैं.
Published at : 22 May 2025 08:05 PM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News