पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया.

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने विस्फोटक बैटिंग करते हुए नाबाद 97 रन बनाए. अय्यर ने इस दौरान 5 चौके और 9 छक्के लगाए.

अय्यर ने गुजरात के खिलाफ खेली पारी के दम पर रोहित शर्मा और क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दरअसल अय्यर आईपीएल में बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर हैं. अय्यर ने 2018 में केकेआर के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे.

अय्यर ने इसी कारनामे को दोहराया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 छक्के लगाए हैं. इस मामले में रोहित और गेल अय्यर से पीछे हैं.

बता दें कि पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 243 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी.
Published at : 26 Mar 2025 08:26 AM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News