WPL and IPL Prize Money: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) का तीसरा संस्करण भारतवर्ष में क्रिकेट की लहर लाने को तैयार है. सीजन 14 फरवरी-15 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे. अब तक डब्लूपीएल का आयोजन दो बार हुआ है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) ने एक-एक बार खिताब जीता है. इसके तुरंत बाद IPL 2025 शुरू हो जाएगी, जो 22 मार्च-25 मई तक खेली जाएगी. दोनों लीग साल में करोड़ों रुपयों का रेवेन्यू इकट्ठा करती हैं, लेकिन आईपीएल और डब्लूपीएल की तुलना की जाए तो दोनों की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर नजर आता है.
IPL और WPL की प्राइज मनी में अंतर
IPL 2024 फाइनल में में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी जीती थी. खिताब जीतने के लिए KKR को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. वहीं उपविजेता टीम SRH को 13 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये मिले थे. इसके अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को इनाम के रूप में 15 लाख रुपये की राशि दी गई थी.
WPL को शुरू हुए अभी 2 ही साल हुए हैं. 2024 सीजन में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था. विजेता टीम RCB को 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली, वहीं उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले थे. दूसरी ओर ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं को पांच-पांच लाख रुपये दिए गए थे.
WPL को मिल चुके हैं दो चैंपियन
महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी, जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश पाया था. खिताबी भिड़ंत में मुंबई ने दिल्ली की टीम को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था. वहीं 2024 में दिल्ली एक बार फिर फाइनल में पहुंची, जहां उसे रॉयल चैलेंजर्स की चुनौती से पार पाना था. इस बार दिल्ली को बेंगलुरु के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-कोहली फॉर्म में लौटे, बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी; फाइनल मे हुए फ्लॉप
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News