KKR vs RCB मैच में हुई बारिश और रद्द हो गया मैच तो किसे होगा फायदा; जानिए क्या हैं IPL के नियम-OxBig News Network

Must Read

KKR vs RCB Rain Prediction: आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. मगर फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि टूर्नामेंट का पहला ही मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. बारिश और तूफान आने की संभावना के चलते कोलकाता में ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया था. बताते चलें कि तय शेड्यूल अनुसार ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे शुरू होनी है, वहीं मैच 7:30 बजे शुरू होगा. मगर तब क्या होगा जब बारिश के कारण KKR vs RCB मैच पूरा ही नहीं हो पाया? इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.

मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?

अगर कोलकाता और बेंगलुरु का मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. क्योंकि आईपीएल के लीग मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं होता है. वैसे जब कोई टीम जीतती है तो उसे 2 अंक मिलते हैं, वहीं हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं दिया जाता. मैच ड्रॉ रहने की स्थिति में उन्हें एक-एक अंक मिलेगा.

शाम को कैसा रहेगा मौसम का हाल?

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के समय कोलकाता में बारिश की केवल 10 प्रतिशत संभावना है, लेकिन तूफान की वॉर्निंग दी जा चुकी है. वहीं रात 11 बजे तक बारिश की संभावना 70 प्रतिशत बताई गई है. ऐसे में मैच शुरू भी होता है तो बारिश बार-बार दखल दे सकती है. यह भी बताते चलें कि गुरुवार से ही ग्राउंड स्टाफ ने पिच के क्षेत्र को ढका हुआ है.

यह मैच इसलिए खास रहने वाला है क्योंकि पिछले सीजन की तुलना में दोनों टीमों के पास नया कप्तान है. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे, दूसरी ओर RCB की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है. मुकाबले से पहले 6 बजे उद्घाटन समारोह होना है. इस ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, करन औजला और दिशा पाटनी भी आने वाली हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समारोह में शिरकत कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: विराट कोहली बनाम वरुण चक्रवर्ती, KKR vs RCB मैच में इन 6 खिलाड़ियों के बीच होगी ‘जंग’

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -