‘जिस तरह से तुम…’, वैभव सूर्यवंशी से सौरव गांगुली ने जो कहा वो वायरल हुआ-OxBig News Network

Must Read

Sourav Ganguly Vaibhav Suryavanshi: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार 4 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने उनसे कहा कि वो अपनी निडर शैली पर कायम रहें.

इंडिया टूडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गांगुली ने वैभव से कहा, “मैंने तुम्हारा खेल देखा है. जिस तरह से तुम निडर होकर क्रिकेट खेलते हो, वैसे ही खेलो. तुम्हें अपना खेल बदलने की कोई जरूरत नहीं है.” 

गांगुली ने युवा खिलाड़ी के भारी बल्ले को भी देखा और उनकी पावर-हिटिंग क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा, “उसमें अच्छी ताकत है. उसने केकेआर के मैच में रन नहीं बनाए, लेकिन वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है.”

सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए, 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ़ 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. उनकी निडर बल्लेबाजी ने क्रिकेट के दिग्गजों और प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया है.

महान ब्रायन लारा से प्रेरित वैभव के बल्ले को देखकर आपको युवराज सिंह और गांगुली की याद आती है जो भारी बैट से खेलना पसंद करते थे. 1.1 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस युवा खिलाड़ी ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया.

गांगूली जब टीम इंडिया के कप्तान थे तो उस वक्त टीम इंडिया के कोच ग्रेग चैपल हुआ करते थे. उन्होंने भी वैभव सूर्यवंशी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वैभव पर अभी से प्रेशर डालना सही नहीं होगा, नहीं तो उनका करियर विनोद कांबली और पृथ्वी शॉ की तरह आउट ऑफ ट्रैक हो सकता है.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -