IPL 2025 में इन तीन टीमों के पास हैं सबसे घातक ऑलराउंडर, विस्फोटक बैटिंग से मचा देंगे कहर-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 Gujarat Titans Punjab Kings Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च हुए. इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे रहे. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. अगर सबसे घातक ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का नाम टॉप पर आएगा.

सनराइजर्स हैदराबाद काफी मजबूत टीम है. उसके पास कई शानदार खिलाड़ी हैं. अगर ऑलराउंडर की बात करें तो हैदराबाद के पास ऐसे पांच खिलाड़ी हैं. अभिषेक शर्मा विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. वे विकेट भी ले चुके हैं. नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षल पटेल भी टीम का हिस्सा हैं. हैदराबाद के पास अच्छे बल्लेबाज भी हैं. हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और ईशान किशन टीम के लिए अहम साबित होंगे.

पंजाब किंग्स के पास ऑलराउंडर्स की फौज –

पंजाब किंग्स की टीम पर नजर डालें तो उसके पास कुल 9 ऑलराउंडर्स हैं. इसमें चार खिलाड़ी काफी ज्यादा घातक है. पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा है. मैक्सवेल इससे पहले आरसीबी का हिस्सा थे. जबकि स्टोइनिस लखनऊ सुपर जायंट्स में थे. हरप्रीत बरार दमदार खिलाड़ी हैं. वे खुद को साबित भी कर चुके हैं. उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है. मार्को जानसन और अजमतुल्लाह उमरजई भी गेम पलटने में माहिर हैं.

गुजरात के पास भी हैं अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी –

गुजरात टाइटंस के पास भी 9 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वाशिंगटन सुंदर टीम के अहम प्लेयर हैं. सुंदर ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. वे टीम इंडिया के लिए भी बैटिंग और बॉलिंग में कमाल दिखा चुके हैं. निशांत संथु, महिपाल लोमरोर, साई किशोर, साई सुदर्शन और करीम जनत टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. गुजरात की टीम एक बार खिताब भी जीत चुकी है.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -