Mohammed Siraj Post Match: मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया. अवार्ड लेने के बाद सिराज ने बताया कि क्यों वह मैच से पहले इमोशनल थे. उन्हें थोड़ी घबराहट भी हो रही थी. उन्होंने ये भी बताया कि जब वह फॉर्म में नहीं थे तब कैसे गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने उनकी मदद की और क्या कहा.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, यहां गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती रहती है लेकिन बुधवार को मोहम्मद सिराज को देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगा. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 4.75 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन ही दिए और 3 विकेट चटकाए. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में देवदत्त पाडिक्कल (4) को आउट किया. इसके बाद 5वें ओवर में फिल साल्ट (14) को सस्ते में पवेलियन भेजा. सिराज ने दोनों को बोल्ड किया था. इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (54) का विकेट लिया.
प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने के बाद क्या बोले मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने कहा, “यह भावनात्मक था क्योंकि मैंने RCB टीम के लिए 7 सालों तक खेला. कुछ घबराहट और कुछ भावना थी लेकिन जिस पल मेरे हाथ में गेंद आई, वो नार्मल होने लगा. मैं लगातार मैच खेल रहा था, इसलिए मुझे एहसास नहीं था कि मैं क्या गलतियों कर रहा हूं. मैंने ब्रेक में अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर फोकस किया. जब मैं गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ, मैंने आशीष नेहरा भाई से बात की और अब गेंद अच्छी हो रही है. उन्होंने मुझे बस खेल का आनंद लेने और जो करना है करने के लिए कहा. मैं टीम में शामिल अन्य गेंदबाज रबाडा, ईशांत और अन्य गेंदबाजों से बात करता हूं और फीडबैक लेता हूं जो वास्तव में मेरी मदद करता है. एक गेंदबाज के रूप में, मैं हमेशा विश्वास रखना चाहता हूं और यह एक महत्वपूर्ण बात है.”
They came to Bengaluru with a motive 💪
And they leave with 2⃣ points 🥳@gujarat_titans complete a comprehensive 8⃣-wicket victory ✌️Scorecard ▶ #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/czVroSNEml
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
सिराज के आलावा साईं किशोर ने भी शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अरशदन खान ने विराट कोहली के रूप में 1 विकेट लिया. प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए साईं किशोर ने 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए. जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके जड़े.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News