IPL 2025, CSK vs DC, PBKS vs RR: आईपीएल 2025 में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर सैटरडे का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा.
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. ये मैच दोपहर में होने वाला है, इसलिए टॉस और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा. यहां दोनों पारियों में ही स्पिनर्स को मदद मिलेगी. दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो सकती है. टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है, क्योंकि दोपहर में होने वाले इस मैच में ओस कोई बाधा नहीं डालेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 190 का स्कोर बनाना अच्छा रहेगा.
चेन्नई और दिल्ली के हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं. इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी है. 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराया है जबकि 11 बार दिल्ली ने एमएस धोनी की टीम को मात दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम कुरेन, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों को अधिक फायदा मिलेगा. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ये मैच शाम को खेला जाएगा ऐसे में ओस बड़ा फैक्टर होगा. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है. यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. मिडिल आर्डर में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है. पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 तक पहुंचना होगा, जो यहां डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल हो सकता है.
पंजाब और राजस्थान के हेड टू हेड आंकड़े
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में कुल 28 मैच खेले गए हैं. इसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. 12 मैच में पंजाब ने जबकि 16 मैच राजस्थान ने जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब का सबसे बड़ा स्कोर 223 और सबसे छोटा स्कोर 124 रन का है. पंजाब किंग्स का राजस्थान के सामने सबसे बड़ा स्कोर 226 और सबसे छोटा स्कोर 112 रन का है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा/हरप्रीत बराड़
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News