SRH vs GT Full Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. उप्पल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए 152 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. यह IPL 2025 में गुजरात की लगातार तीसरी जीत है, वहीं हैदराबाद टीम को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है. कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज गुजरात की जीत के हीरो रहे.
गुजरात टाइटंस को 153 रनों का लक्ष्य मिला था. स्लो पिच पर इस लक्ष्य को हासिल कर पाना आसान नहीं था. हैदराबाद ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत भी की क्योंकि इन-फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन 5 रन और जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. इस कारण गुजरात ने मात्र 16 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे.
गिल-सुंदर ने पलट दिया पूरा मैच
गुजरात के 2 विकेट 16 रनों पर गिर चुके थे. यहां से शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया. दोनों के बीच 90 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने गुजरात को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. सुंदर का विकेट विवादास्पद जरूर रहा, लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें अनिकेत वर्मा के हाथों 49 के स्कोर पर कैच करवाया. वहीं कप्तान शुभमन गिल शुरू से लेकर अंत तक क्रीज पर टिके रहे और नाबाद 61 रन बनाते हुए शानदार मैच विनिंग पारी खेली. सुंदर के आउट होने के बाद शेरफान रदरफोर्ड ने कप्तान गिल का साथ निभाया. रदरफोर्ड ने 16 गेंद में 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेल गुजरात की जीत सुनिश्चित की.
मोहम्मद सिराज ने रखी थी जीत की नींव
गुजरात टाइटंस की जीत की नींव मोहम्मद सिराज ने रख दी थी. सिराज के आगे SRH के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह का विकेट लिया. उनके अलावा गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्ण और साई किशोर ने भी 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
SRH VS GT: DSP सिराज के आगे नहीं चला ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का बल्ला, इस खास प्लान से किया दोनों को आउट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News