Kamindu Mendis Honeymoon Cancelled: तारीख 3 अप्रैल, गुरुवार का दिन जब कामिंदु मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया. श्रीलंका का यह प्रतिभाशाली गेंदबाज दोनों हाथों से बॉलिंग करता है, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. उनके बैट से 27 रनों की पारी निकली और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट भी लिया. मगर मेंडिस एक अन्य कारण से भी चर्चा में आ गए हैं क्योंकि अपने IPL डेब्यू की वजह से उन्होंने अपने हनीमून तक का त्याग कर दिया.
गर्लफ्रेंड से रचाई थी शादी
अभी कुछ दिन पहले ही मार्च 2025 में कामिंदु मेंडिस ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड निशनी से शादी रचाई है. दोनों का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में रहा है और उन्होंने पिछले साल अप्रैल में सगाई कर ली थी. जब शादी हुई तब मेंडिस ने एक कार्ड पर खूबसूरत संदेश लिख कर बताया था कि वो अपनी सोलमेट से शादी कर रहे हैं और निशनी से बहुत प्यार करते हैं. खैर शादी के कुछ समय बाद अब विख्यात वेडिंग प्लानर पथुम गुनावर्दना ने मेंडिस के हनीमून के कैंसिल होने की जानकारी दी है.
IPL के कारण टाल दिया हनीमून
पथुम गुनावर्दना ने कामिंदु मेंडिस के हनीमून प्लान की जानकारी देकर बताया कि कामिंदु मेंडिस और निशनी श्रीलंका में ही हापुताले नाम की जगह पर हनीमून मनाने गए थे. उन्होंने विदेश का ट्रिप इसलिए प्लान नहीं किया क्योंकि कामिंदु मेंडिस को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करना था. हनीमून के बजाय IPL को तवज्जो देना दिखाता है कि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को क्रिकेट से कितना प्यार है.
कामिंदु मेंडिस ने अपने IPL डेब्यू मैच में 27 रन बनाए, एक ओवर में सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट भी लिया. वो दोनों हाथों से बॉलिंग के कारण चर्चा में भी बने रहे. मगर सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों की हार से नहीं बचा पाए. बता दें कि यह इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार है.
यह भी पढ़ें:
लीक हुई रोहित शर्मा और जहीर खान की चैट, LSG vs MI मैच से पहले मचा बवाल; जानें क्या है पूरा मामला
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News