IPL 2025: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित शर्मा और जहीर खान की चैट सामने आई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि मुंबई इंडियंस ने रोहित को बदनाम करने के लिए ये वीडियो शेयर किया है. तो कई रोहित के खिलाफ भी बोल रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मामला क्या है.
मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम ने मैच से पहले गुरुवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया. इस दौरान लखनऊ के प्लेयर्स भी वहां ट्रेनिंग कर रहे थे. इस दौरान का बनाया एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया. वीडियो में ऋषभ पंत आते हैं और रोहित शर्मा को पीछे से पकड़ लेते हैं. इस दौरान रोहित और जहीर की वो बात लीक हो गई, जो वो कर रहे थे.
रोहित और जहीर क्या बात कर रहे थे?
रोहित शर्मा जहीर खान से बोल रहे होते हैं कि, “जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मुझे कुछ करने की जरुरत नहीं है.” इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा. कुछ फैंस कमेंट में बोल रहे हैं कि रोहित को बदनाम करने के लिए मुंबई जानबूझकर उनकी बात शेयर की. जबकि कुछ रोहित के खिलाफ बोल रहे हैं.
Q: For how long are you going to watch this reel? 😍
A: Haaanjiiii 🫂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #LSGvMI pic.twitter.com/e2oxVieoz2
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
किस बारे में बोल रहे थे रोहित शर्मा?
फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह अपनी फॉर्म पर बात कर रहे थे कि अब उन्हें कुछ करने की जरुरत नहीं है. हालांकि ये साफ़ इसलिए नहीं है क्योंकि बातचीत का सिर्फ 3-4 सेकंड का हिस्सा ही वीडियो में आया है. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया था. रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम को 5 आईपीएल खिताब जिताए हैं.
IPL 2025 में रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का आईपीएल में इस सीजन अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पहले मैच में सीएसके के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद वह दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. दोनों मैच मुंबई इंडियंस हार गई थी. पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने सिर्फ 13 रन ही बनाए थे. 3 मैचों में उनके नाम सिर्फ 21 रन हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News