राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में टीम की कप्तानी रियान पराग करेंगे। नियमित कप्तान संजू सैमसन के पूरी तरह फिट होने के बाद वह दोबारा नेतृत्व संभालेंगे। युवा ऑलराउंडर पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे।
इसके बाद 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों में भी पराग कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी के अनुसार, संजू सैमसन को अभी विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए पूरी तरह फिट होना बाकी है। हालांकि, वह बल्लेबाज के रूप में खेलते रहेंगे और पूरी तरह ठीक होने पर फिर से कप्तान बनेंगे।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News