IPL 2025: सैमसन का सुपर हीरो वाला अवतार, राजस्थान रॉयल्स की सेना ने फैंस को बनाया दीवाना-OxBig News Network

Must Read

Rajasthan Royals Promo Video: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में क्रिकेट फैंस का उत्साह देखने को मिला. जब सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित इस इवेंट ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर रोमांचित कर दिया. आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन रही राजस्थान रॉयल्स ने इस ऑक्शन में अपनी टीम को और मजबूत किया है. यह ऑक्शन कुछ खिलाड़ियों के लिए अच्छी किस्मत लेकर आया, जबकि कुछ को निराशा का सामना करना पड़ा.

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा जैसे अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया था. इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीम ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे उनकी तेज गेंदबाजी और मजबूत हुई. साथ ही श्रीलंका के मशहूर स्पिनर वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षाना को भी टीम में शामिल किया, जिससे टीम का स्पिन अटैक और भी धारदार हो गया.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए एक खास प्रोमो वीडियो जारी किया है. जिसमें टीम के कप्तान संजू सैमसन को मेवाड़ के वीर महाराणा प्रताप के रूप में दिखाया गया है. इस वीडियो में राजस्थान के ऐतिहासिक गौरव और क्रिकेट के रोमांचक माहौल का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिल रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हैं. संजू सैमसन को महाराणा प्रताप के रूप में देखकर फैंस उनकी नेतृत्व क्षमता और टीम के प्रति समर्पण की और भी ज्यादा सराहना कर रहे हैं.

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम अब पहले से ज्यादा संतुलित और मजबूत नजर आ रही है. इस टीम में संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वैभव सूर्यवंशी, क्यूना एमफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे और शुभम दुबे भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -