IPL 2025 Points Table, Orange and Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग में 57 मैच खेले जा चुके हैं, 7 मई को आखिरी मैच खेला गया था. इसके बाद टूर्नामेंट एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था, अब 17 मई से बाकी बचे हुए मैचों का आयोजन शुरू हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं अंक तालिका में टीमों का क्या हाल है, ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में कौन से टॉप 5-5 खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के और चौके किस बल्लेबाज ने लगाए हैं.
IPL 2025 में टॉप 4 टीमें
57 मैचों के बाद अंक तालिका में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस है, उसने 11 में से 8 मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर आरसीबी ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं. दोनों के 16-16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर गुजरात (0.793) आरसीबी (0.482) से बेहतर है. पंजाब किंग्स (15 अंक) तीसरे और मुंबई इंडियंस (14) चौथे नंबर पर है.
इसके आलावा दिल्ली कैपिटल्स. कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं. तीनों क्रमश पांचवे, छठे और सातवें नंबर पर है. दिल्ली के 3 मैच बचे हुए हैं, उसे 2 जीतने हैं. कोलकाता को दोनों बचे हुए मैच जीतने हैं और एलएसजी के 3 मैच बचे हैं, उसे भी सभी मैच जीतना जरुरी है. केकेआर और एलएसजी एक भी मैच हारे तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होंगी.
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं.
IPL 2025 ऑरेंज कैप अभी किसके पास है? टॉप-5 दावेदार
अभी ऑरेंज कैप मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास है, उन्होंने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं. टॉप 5 बल्लेबाजों में विराट कोहली, शुभमन गिल भी हैं. लिस्ट में देखें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.
- सूर्यकुमार यादव (MI)- 510 रन
- साईं सुदर्शन (GT)- 509 रन
- शुभमन गिल (GT)- 508 रन
- विराट कोहली (RCB)- 505 रन
- जोस बटलर (GT)- 500 रन
IPL 2025 पर्पल कैप अभी किसके पास है? टॉप-5 दावेदार
पर्पल कैप अभी गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. उन्होंने 11 मैचों में कुल 20 विकेट लिए हैं. लिस्ट में देखें अभी पर्पल कैप की दौड़ में शामिल टॉप 5 गेंदबाज.
- प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 20 विकेट
- नूर अहमद (CSK)- 20 विकेट
- जोस हेजलवुड (RCB)- 18 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट (MI)- 18 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 17 विकेट
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top-5 बल्लेबाज
- निकोलस पूरन (LSG)- 34
- श्रेयस अय्यर (PBKS)- 27
- रियान पराग (RR)- 26
- सूर्यकुमार यादव (MI)- 26
- यशस्वी जायसवाल (RR)- 25
सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले Top-5 बल्लेबाज
- साईं सुदर्शन (GT)- 56
- शुभमन गिल (GT)- 51
- सूर्यकुमार यादव (MI)- 51
- जोस बटलर (GT)- 49 (टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं)
- यशस्वी जायसवाल (RR)- 49
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News