IPL Points Table 2025: मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सहारे गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 152 रनों पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते जीत हासिल की, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. देखें इस मैच के बाद अंक तालिका में क्या बदलाव हुआ है? और ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है.
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. अभिषेक शर्मा 18 और ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए, दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. ईशान किशन भी 17 रन बनाकर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन ने 27 और नितीश कुमार रेड्डी ने 31 रन बनाए. अंतिम ओवरों में पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 152 तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी ख़राब हुई थी. साईं सुदर्शन (5) के बाद जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए. 16 पर 2 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई, जिसने गुजरात की जीत सुनिश्चित की. सुंदर 29 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए. गिल ने 43 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए.
SRH vs GT मैच के बाद आईपीएल की अंक तालिका में बदलाव
इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर थी, जीत के बाद टीम 1 पायदान ऊपर आ गई है. गुजरात की ये चार में से तीसरी जीत थी. 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट +1.031 है. पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स ही है, जिसने 3 में से 3 मैच जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह पहले ही 10वें नंबर पर थी. ये उसकी 5 मैचों में चौथी हार है, उसका नेट रन रेट (-1.629) बहुत नीचे जा चुका है.
IPL Purple Cap 2025: पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हुए मोहम्मद सिराज
SRH के खिलाफ 4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं. वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. अभी पर्पल कैप सीएसके के नूर अहमद के पास है, जिन्होंने अभी तक 10 विकेट लिए हैं. नीचे देखें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज.
- नूर अहमद (CSK)- 10
- मिचेल स्टार्क (DC)- 9
- मोहम्मद सिराज (GT)- 9
- खलील अहमद (CSK)- 8
- साईं किशोर (GT)- 8
IPL Orange Cap 2025: ऑरेंज कैप होल्डर
ऑरेंज कैप अभी लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास है, उन्होंने 4 पारियों में 201 रन बनाए हैं. नीचे देखें टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज.
- निकोलस पूरन (LSG)- 201
- साईं सुदर्शन (GT)- 191
- मिशेल मार्श (LSG)- 184
- सूर्यकुमार यादव (MI)- 171
- जोस बटलर (GT)- 166
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News