IPL 2025 में डबल हेडर के बाद अंक तालिका में उथल पुथल, PBKS से छिना No-1 का ताज; CSK भी फिसली-OxBig News Network

0
3
IPL 2025 में डबल हेडर के बाद अंक तालिका में उथल पुथल, PBKS से छिना No-1 का ताज; CSK भी फिसली-OxBig News Network

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में शनिवार को हुए डबल हेडर के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराया. इस मैच के हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से शिकस्त दी, इसमें जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड जीता. इन दोनों ही मैचों में मेजबान टीम हारी. दिल्ली कैपिटल्स अब अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है.

चेपॉक में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 183 रन बनाए थे. केएल राहुल ने टीम के लिए सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट 74 के स्कोर पर गंवा दिए थे. धोनी जब क्रीज पर आए तब सीएसके को 56 गेंदों में 110 रन चाहिए थे. विजय शंकर ने 54 गेंदों में 69 रन बनाए, एमएस धोनी ने 30 रन बनाए लेकिन इसके लिए 26 गेंदें खेली. सीएसके लक्ष्य से 26 रन दूर रह गई. 

दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए. ये मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर था. यशस्वी जायसवाल ने 67 और रियान पराग ने 43 नाबाद रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने अपने 2 विकेट (प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर) पहले ही ओवर में गंवा दिए, उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. नेहल वढेरा ने सर्वाधिक 62 रन बनाए लेकिन ये काफी नहीं थे. पंजाब किंग्स 155 रन ही बना सकी और राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से ये मुकाबला जीत लिया. ये पंजाब किंसग की इस सीजन पहली हार है.

अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. उसने तीनों मैच जीते हैं, 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट भी काफी बेहतर (+1.257) है. वहीं पंजाब किंग्स का नंबर 1 का ताज तो छिना ही है, टीम पहले से चौथे नंबर पर आ गई है. ये उसकी सीजन में पहली हार है. अभी टीम के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.074 है.

CSK फिसली, RR को हुआ फायदा

राजस्थान रॉयल्स ने जीतकर अंक तालिका में छलांग लगाई है. टीम 9वें से 7वें नंबर पर आ गई है. उसकी ये 4 मैचों में दूसरी जीत है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स फिसलकर 8वें से 9वें नंबर पर आ गई है. सीएसके की ये 4 में से तीसरी हार है.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here