IPL 2025 से अब तक बाहर हो चुके हैं ये 5 खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट की हो चुकी है घोषणा, देखें लिस्ट-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 ruled out players list and their replacement: आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत में अब कुछ दिन बचे हैं. सभी 10 टीमें मुकाबले खेलने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. हालांकि कई टीमों को अपने चोटिल खिलाड़ियों की इंजरी अपडेट का इंतजार है, जो अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. अभी तक आईपीएल 2025 से कई प्लेयर्स बाहर हो चुके हैं, टीमें उनके रिप्लेसमेंट का भी एलान कर चुकी है. यहां हम आपको उन्ही प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आईपीएल से बाहर हुए हैं और जो उनका रिप्लेसमेंट बनकर टीम में जुड़े हैं. 

अभी तक आईपीएल में आधिकारिक रूप से 5 प्लेयर्स बाहर हो चुके हैं, इसमें मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ी शामिल हैं. हैरी ब्रूक को छोड़कर सभी के रिप्लेसमेंट का भी एलान हो गया है. आईपीएल से बाहर होने के बाद उन खिलाड़ियों की लिस्ट और उनकी कीमत दी गई है, जो रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल 2025 में खेलेंगे.

आईपीएल 2025 से बाहर होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

अल्लाह ग़ज़नफ़र (अफगानिस्तान)

  • अल्लाह ग़ज़नफ़र आईपीएल 2025 में किस टीम में थे – मुंबई इंडियंस
  • अल्लाह ग़ज़नफ़र का आईपीएल 2025 प्राइस – 4.8 करोड़ रूपये
  • अल्लाह ग़ज़नफ़र का आईपीएल 2025 से बाहर होने का कारण – पीठ की इंजरी

ब्रायडन कार्स (इंग्लैंड)

  • ब्रायडन कार्स आईपीएल 2025 में किस टीम में थे – सनराइजर्स हैदराबाद
  • ब्रायडन कार्स का आईपीएल 2025 प्राइस – 1 करोड़ रूपये
  • ब्रायडन कार्स का आईपीएल 2025 से बाहर होने का कारण – पैर की उंगली में चोट 

लिजाद विलियम्स (साउथ अफ्रीका)

  • लिजाद विलियम्स आईपीएल 2025 में किस टीम में थे – मुंबई इंडियंस
  • लिजाद विलियम्स का आईपीएल 2025 प्राइस – 75 लाख रूपये
  • लिजाद विलियम्स का आईपीएल 2025 से बाहर होने का कारण – घुटने में चोट

हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

  • हैरी ब्रूक आईपीएल 2025 में किस टीम में थे – दिल्ली कैपिटल्स
  • हैरी ब्रूक का आईपीएल 2025 प्राइस – 6.25 करोड़
  • हैरी ब्रूक का आईपीएल 2025 से बाहर होने का कारण – नेशनल ड्यूटी के कारण

उमरान मलिक (भारत)

  • उमरान मलिक आईपीएल 2025 में किस टीम में थे – कोलकाता नाइट राइडर्स
  • उमरान मलिक का आईपीएल 2025 प्राइस – 75 लाख
  • उमरान मलिक का आईपीएल 2025 से बाहर होने का कारण – चोट

आईपीएल 2025 के रिप्लेसमेंट प्लेयर्स की लिस्ट

मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)

  • मुजीब उर रहमान आईपीएल 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे- मुंबई इंडियंस
  • मुजीब उर रहमान का आईपीएल 2025 प्राइस – 2 करोड़ रूपये
  • मुजीब उर रहमान किस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट हैं – अल्लाह ग़ज़नफ़र

विलेम मुल्‍दर (साउथ अफ्रीका)

  • विलेम मुल्‍दर आईपीएल 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे- सनराइजर्स हैदराबाद
  • विलेम मुल्‍दर का आईपीएल 2025 प्राइस – 75 लाख रूपये
  • विलेम मुल्‍दर किस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट हैं – ब्रायडन कार्स

कॉर्बिन बॉश (साउथ अफ्रीका)

  • कॉर्बिन बॉश आईपीएल 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे- मुंबई इंडियंस
  • कॉर्बिन बॉश का आईपीएल 2025 प्राइस – 75 लाख रूपये
  • कॉर्बिन बॉश किस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट हैं – लिजाद विलियम्स

चेतन सकरिया (भारत)

  • चेतन सकरिया आईपीएल 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे- कोलकाता नाइट राइडर्स
  • चेतन सकरिया का आईपीएल 2025 प्राइस – 75 लाख रूपये
  • चेतन सकरिया किस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट हैं – उमरान मलिक

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -