IPL 2025 Players Retention: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अगले 24 घंटे शानदार होने वाले हैं. दीवाली के बीच आईपीएल 2025 को लेकर रिटेंशन की तस्वीर भी साफ हो जाएगी. बीसीसीआई ने सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेंशन की डेडलाइन दी है. ऐसे में कल तक सभी टीमें अपनी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं करेगी. गुजरात टीम शुभमन गिल के अलावा अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा टीम कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन लिस्ट में रख सकती है. हालांकि अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिसमें शमी को रिटेन किए जाने की बात की गई हो.
आईपीएल टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. जिसमें 5 से ज्यादा कैप्ड खिलाड़ी नहीं हो सकते. साथ ही फ्रेंचाइजी अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो चाहेगा कि वह रिटेन नहीं हो. आईपीएल 2023 सीजन यश दयाल के लिए अच्छा नहीं रहा था. रिंकू सिंह ने दयाल के खिलाफ मैच की आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के मारकर जीत दिलाई थी. उस वक्त यश दयाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. इसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं, अब तक यश दयाल भारत के लिए नहीं खेले हैं. ऐसे में यश दयाल अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में ही रिटेन होंगे. आईपीएल 2025 नियम के मुताबिक, अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन होने पर 4 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. अगर ऐसे में यश दयाल को आरसीबी रिटेन करती है तो उन्हें महज 4 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह रकम यश दयाल के पिछले साल की सैलरी से 1 करोड़ कम है. इस वजह से यश दयाल ऑक्शन का हिस्सा होना चाहेंगे.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News