एमआई ने इस बार नीलामी में ट्रेंट बोल्ट को लेकर जसप्रीत बुमराह के साथ बेहतरीन पेस अटैक बनाया है। अगर पिछले दो सीजन में इन दोनों गेंदबाजों का पावरप्ले इकोनमी रेट केवल 6.5 का रहा है, जो दिखाता है कि दोनों की जोड़ी कितनी जबरदस्त साबित हो सकती है। बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे तूफानी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट संयुक्त तौर पर 150.62 का रहा है।
दीपक चाहर भी इस बार मुंबई इंडियंस के पेस अटैक खेमे में शामिल हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में मिशेल सैंटनर, मुजीब उर रहमान और करन शर्मा हैं। हालांकि स्पिन में सैंटनर के अलावा किसी और अनुभवी स्पिनर का न होना टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। अगर सैंटनर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो टीम के बाकी स्पिनरों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और यह स्पिन अटैक अभी युवा है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा सवाल है। बुमराह की पूरे सीजन में उपलब्धता एमआई की गेंदबाजी की दिशा को तय करेगी।
युवा ओवरसीज बल्लेबाजों की बात करें तो विल जैक्स, बेवॉन जैकब्स और रयान रिकेल्टन बड़े हिटर हैं। विदेशी खिलाड़ियों के अलावा रोबिन मिंज, विग्नेश पुथुर और राज बावा जैसे नाम भी टीम का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा की टॉप फार्म और हार्दिक पांड्या का धुआंधार ऑलराउंड प्रदर्शन इस बार टीम के बेहतर प्रदर्शन का वादा करता है।
मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम है, जहां खूब रन बनते हैं। पिछले दो सीजन में यहां पर 9.84 रन रेट के हिसाब से रनों की बौछार हुई है। यहां ओस की भी अहम भूमिका रहती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला करती है।
कुल मिलाकर, मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर दमदार नजर आ रही है और पिछले सीजन में 10वें स्थान पर रहने के बावजूद पांच बार की चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ में जाती हुई दिखाई दे रही है।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News