कितने बजे नीलामी होगी शुरू? किस टीवी चैनल और मोबाइल एप पर आएगी लाइव? जानें सबकुछ-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming Details: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. दो दिन बाद 18वें सीजन की मेगा नीलामी होगी. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. यहां जानें नीलामी कितने बजे शुरू होगी और कहां आप लाइव देख सकेंगे. 

574 खिलाड़ियों की लगेगी बोली 

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को चुना गया है. इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. हालांकि, नीलामी में सिर्फ 104 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. बाकी सभी अनसोल्ड जाएंगे. इससे पहले सभी टीमें अपने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं. 

आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 13 देशों के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें स्कॉटलैंड का एक और जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि 27 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.

जानें कितने बजे शुरू होगी नीलामी और कहां देख सकेंगे लाइव?

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के समय के अनुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी. यानी भारत में आप मेगा ऑक्शन को दोपहर 3 बजे से देख सकेंगे. 24 और 25 नवंबर, यानी नीलामी के दोनों दिनों का समय सेम है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर नीलामी की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर आएगी. टीवी पर देखने वाले दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर देखें और मोबाइल पर देखने वाले दर्शक जियो सिनेमा एप पर नीलामी देखें.

मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार हैं शामिल

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार शामिल हैं. इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा कई विदेशी दिग्गज भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. विदेश खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -