IPL 2025 Bangladeshi Players: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हो चुका है, जिसमें तमाम खिलाड़ियों की बोली लगी. लेकिन इस मेगा ऑक्शन में किसी भी बांग्लादेशी प्लेयर की बोली नहीं लगी. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि 2025 के आईपीएल में कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं खेलेगा? इस सवाल का जवाब ‘हां’ हो सकता है, लेकिन अभी इस बात को पुख्ता तरीके से नहीं कहा जा सकता है.
मेगा ऑक्शन के हिसाब से तो कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में नहीं नजर आएगा. लेकिन, सीजन की शुरुआत से पहले ऐसा हो सकता है कि कोई भी टीम किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ सकती है. अगर किसी भी फ्रेंचाइजी का कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या फिर किसी दूसरी वजह से सीजन में हिस्सा नहीं ले पाता है, तो ऐसे में रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेशी खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है.
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पिछली सीजन यानी आईपीएल 2024 में सिर्फ एक ही बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला था. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने सीजन में चेन्नई के लिए 9 मैच खेले थे, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट झटके थे.
मेगा ऑक्शन में किस देश के कितने खिलाड़ी बिके
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों की बोली लगी. हालांकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 स्लॉट्स खाली थे (अधिकतम). सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों की बोली लगी. ऑक्शन में कुल 120 भारतीय खिलाड़ी बिके. देखें लिस्ट किस देश के कितने खिलाड़ी बिके…
भारत- 120 खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका-14 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया-13 खिलाड़ी
इंग्लैंड- 12 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड- 7 खिलाड़ी
अफगानिस्तान- 6 खिलाड़ी
श्रीलंका- 6 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज- 4 खिलाड़ी.
2025 की मेगा नीलामी में 182 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुआ, जिससे पिछले मेगा ऑक्शन का रिकॉर्ड टूटा. पिछले मेगा ऑक्शन (2022) में कुल 551.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
IND vs AUS: दो मेन खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI पर हैरतअंगेज भविष्यवाणी
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News