ऑक्शन में 20 लाख वाले खिलाड़ी को मिल गए 9 करोड़, दिल्ली ने किसकी चमकाई किस्मत-OxBig News Network

0
19
ऑक्शन में 20 लाख वाले खिलाड़ी को मिल गए 9 करोड़, दिल्ली ने किसकी चमकाई किस्मत-OxBig News Network

Jake Fraser Mcgurk Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क को 9 करोड़ रुपए में खरीदा. मैकगर्क का इस सीजन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वे पहले भी दिल्ली का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मैकगर्क को आईपीएल 2024 में महज 20 लाख रुपए मिले थे. लेकिन वे इस सीजन में 9 करोड़ की कमाई कर गए.

मैकगर्क ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं और वे कम उम्र में ही कमाल दिखा चुके हैं. वे पिछली सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेले थे. मैकगर्क की पिछले सीजन में सैलरी महज 20 लाख रुपए थे. लेकिन इस मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ रुपए मिल गए. मैकगर्क पर पहली बोली दिल्ली ने ही लगाई थी. इसके बाद पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई. दिल्ली ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. फिर पंजाब ने दाम बढ़ाया और 9 करोड़ रुपए कह दिया. दिल्ली ने यहां भी आरटीएम लगाया और मैकगर्क को खरीद लिया.

मैकगर्क के लिए क्यों लग गई पंजाब और दिल्ली की फ्रेंचाइजी –

मैकगर्क विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. उन्होंने पिछले सीजन में ट्रेलर दिखा दिया था. मैकगर्क ने आईपीएल 2024 के एक मुकाबले में विस्फोटक बैटिंग करते हुए 84 रन बनाए थे. उन्होंने कुल 9 पारियों में 330 रन बनाए थे. इस दौरान 28 छक्के और 32 चौके लगाए थे. इसी वजह से पंजाब और दिल्ली के बीच ऑक्शन में मैकगर्क के लिए भिड़ंत हो गई. 

ऋषभ पंत के लिए आरटीएम यूज करना चाहती थी दिल्ली कैपिटल्स –

ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन दिल्ली भी उन्हें खरीदना चाहती थी. दिल्ली ने 20.75 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई थी. यहां उसने आरटीएम लगाया था. लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए देकर पंत को खरीद लिया था.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here