MS Dhoni Vacation With Family in Thailand: क्रिकेट से जुड़ा दुनिया का हर शख्स इस समय आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जो 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जद्दा शहर में होने वाली है. इन सब से दूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के थाला एमएस धोनी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. एमएस धोनी अपने परिवार के साथ थाईलैंड के बीचों का लुत्फ उठा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
छुट्टियों की तस्वीरें हो रही हैं वायरल
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट के शोर-शराबे से दूर थाईलैंड के फुकेट में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. क्रिकेट से ब्रेक लेकर धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ सुकून भरे पल बिता रहे हैं. उनकी बेटी जीवा के इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें धोनी ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट पहने समुद्र के पानी में खड़े हैं. धोनी के चेहरे पर शांति और सुकून साफ दिखाई दे रहा है. उनकी वाइफ साक्षी पिंक स्विमसूट में किनारे पर खड़ी हैं, जो शायद पानी में उतरने के बारे में सोच रही हैं. यह छोटी छुट्टी धोनी के लिए आईपीएल 2025 से पहले तरोताजा होने का अच्छा मौका है.
आईपीएल 2025 में ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ लगाते नजर आएंगे धोनी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले धोनी के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. कई फैंस को चिंता थी कि यह सीजन उनके पसंदीदा कप्तान का आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए 31 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने का ऐलान किया. फैंस के लिए यह बड़ी राहत की बात थी. अब यह तय है कि आईपीएल 2025 में धोनी फिर से पीली जर्सी में ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ लगाते नजर आएंगे.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News