धोनी बतौर कप्तान करेंगे वापसी, आज चेन्नई-कोलकाता की टक्कर, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट-OxBig News Network

Must Read

CSK vs KKR Prediction: IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाएगा. ये दोनों टीम कुल मिलाकर 8 IPL खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में अपना-अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं. ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर (Ruturaj Gaikwad Ruled Out) हो गए हैं, ऐसे में CSK की कप्तानी एमएस धोनी (MS Dhoni CSK Captain) करने वाले हैं. यह आईपीएल 2025 का 25वां मैच होगा, जो चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है?

CSK vs KKR Pitch Report: पिच रिपोर्ट

चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम/चेपॉक स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. इस सीजन पिच का मिजाज बदला हुआ नजर आया है, फिर भी यहां स्पिन गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. KKR की टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है, ऐसे में स्पेन्सर जॉनसन की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है. यहां पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 164 रन है. मौजूदा सीजन में यहां टीमों के लिए टारगेट को चेज करना मुश्किल साबित हुआ है. RCB और दिल्ली ने इस मैदान पर पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 180 का स्कोर लगाया था, जिसे वो आसानी से डिफेंड करने में सफल रही थीं.

CSK vs KKR Match Prediction: मैच प्रिडिक्शन

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 19 बार CSK और केवल 10 बार कोलकाता की टीम विजयी रही है. वहीं उनका एक मैच रद्द घोषित हुआ था. कोलकाता-चेन्नई के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में CSK का दबदबा रहा है क्योंकि उसने 7 बार केकेआर को पटखनी दी है. पिछली 10 भिड़ंत में कोलकाता ने सिर्फ 3 बार CSK को हराया है. IPL 2025 में चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रही है, वहीं गायकवाड़ के बाहर होने से भी KKR के पास मानसिक बढ़त होगी. केकेआर अपने प्लान मुताबिक खेली तो चेन्नई को आज हरा सकती है.

CSK की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

KKR की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेन्सर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli RCB vs DC: कोहली ने रचा इतिहास, 1000 बाउंड्री छुआ आंकड़ा, ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -