LSG vs PBKS Score LIVE Updates: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है. उसने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था. अब पंजाब का मुकाबला लखनऊ से होगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने दो मैच खेले हैं और एक जीता है. लखनऊ ने भी पिछले मैच में जीत दर्ज की है.
लखनऊ के लिए निकलोस पूरन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन की ऑरेंज कैप भी फिलहाल पूरन के पास है. उन्होंने दो मैचों में 125 रन बनाए हैं. पूरन ने इस सीजन में 13 छक्के और 12 चौके लगाए हैं. वे एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं. लखनऊ की टीम होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसका भी उसे फायदा मिल सकता है. लखनऊ के लिए पंजाब के खिलाफ शार्दुल ठाकुर भी अहम साबित हो सकते हैं.
पंजाब किंग्स इस सीजन में नए अवतार में दिख रही है. उसने पिछले मैच में गुजरात को हराया था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 97 रन बनाए थे. अय्यर ने शतक की परवाह न करते हुए खेला. शशांक सिंह ने उनका पूरा साथ दिया था. शशांक ने नाबाद 44 रन बनाए थे. ये दोनों ही खिलाड़ी एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं. लखनऊ ने प्रभसिमरन सिंह और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी चल सकता है.
लखनऊ-पंजाब मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन/अज़मतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्यक/हरप्रीत बरार
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News