LSG vs MI Match Win Prediction IPL 2025: IPL 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. लखनऊ-मुंबई की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो दोनों को अभी तक तीन मैचों में सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. आज दोनों ही टीम जीत की लय प्राप्त कर पॉइंट्स टेबल में बेहतर स्थिति प्राप्त करना चाहेंगी. तो आइए जान लेते हैं कि मुंबई और लखनऊ टीम में किसका पलड़ा भारी है और आज के मैच में कौन बाजी मार सकता है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
बेहतर टीम का आंकलन करने का सबसे पुराना और सटीक तरीका हेड-टू-हेड आंकड़े हैं. अब तक IPL इतिहास में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पांच बार LSG ने बाजी मारी है और मुंबई की टीम सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर सकी है. चूंकि आज का मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर उनके बीच 2 IPL मैच खेले गए हैं, जिनमें दोनों बार लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम विजयी रही है.
पिच किसे करेगी सपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई है, जिस पर आमतौर पर बैटिंग करना आसान होता है. मगर मैदान की बड़ी बाउंड्री अक्सर गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही हैं. गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद स्पिनरों को मदद मिलने लगती है, जिससे बैटिंग करना मुश्किल होता जाता है. गेंदबाजी लाइन-अप के आधार पर देखें तो मुंबई की टीम थोड़े अंतर से बेहतर नजर आ रही है. मौजूदा लय के आधार पर देखें तो मुंबई ने पिछले मैच में KKR को 8 विकेट से रौंदा है. दूसरी ओर लखनऊ को अपनी पिछली भिड़ंत में पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली थी.
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रायन रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें:
कौन हैं शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Sophie Shine? इस क्रिकेटर ने सिखाई पंजाबी, जानिए उनके बारे में रोचक बातें
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News