क्रिकेट का मैच या थ्रिलर मूवी, हार्दिक का ओवर-कॉन्फिडेंस MI को ले डूबा; लखनऊ ने 12 रन से हराया-OxBig News Network

0
3
क्रिकेट का मैच या थ्रिलर मूवी, हार्दिक का ओवर-कॉन्फिडेंस MI को ले डूबा; लखनऊ ने 12 रन से हराया-OxBig News Network

LSG vs MI Full Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 191 रन ही बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई. सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए फिफ्टी लगाई थी, लेकिन मिचेल मार्श और एडन मार्करम की अर्धशतकीय पारियां उनपर भारी पड़ीं.

रोमांचक रहा लखनऊ-मुंबई मैच

मुंबई इंडियंस अपना पिछला मैच 8 विकेट से जीतकर आ रही थी. इस बार लखनऊ ने उसके सामने 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए MI की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे थे, ऐसे में विल जैक्स और रायन रिकल्टन ने मुंबई के लिए ओपनिंग की. मगर 17 के स्कोर तक जैक्स और रिकल्टन, दोनों अपना विकेट गंवा चुके थे. जैक्स ने 5 रन और रिकल्टन ने 10 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने मुंबई के लिए मैच बनाया. दोनों के बीच 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. एक तरफ नमन धीर ने 24 गेंद में 46 रन बनाए, वहीं सूर्या के बल्ले से 43 गेंद में 67 रनों की पारी निकली. आलम यह था कि MI को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 61 रन बनाने थे. चूंकि सेट हो चुके सूर्या क्रीज पर टिके थे, इसलिए मुंबई की जीत आसान लग रही थी. मगर सूर्या 67 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे MI के लिए मैच फंस गया था.

शार्दुल ठाकुर के ओवर ने पलटा मैच

आखिरी 2 ओवरों में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 29 रन बनाने थे. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद थे. उनके रहते यह 29 रनों का लक्ष्य हासिल करना पूरी तरह संभव लग रहा था. मगर वो कहते हैं न, 19वां ओवर मैच बिगाड़ भी सकता है और बना भी सकता है. यहां शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में LSG के लिए मैच पलट कर रख दिया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 7 रन दिए, जिससे आखिरी ओवर में आवेश खान को बचाने के लिए 21 रन मिले. आवेश की पहली ही गेंद पर सिक्स आ गया था, लेकिन उन्होंने अगली गेंदों में दमदार वापसी की और लखनऊ की 12 रनों से जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें:

हर मैच के मिल रहे 2 करोड़, ऋषभ पंत ने चार मैच में बनाए सिर्फ 19 रन; संजीव गोयनका का रिएक्शन सब बयां कर रहा

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here