इस सीजन में केकेआर की सबसे बड़ी समस्या उनकी बल्लेबाजी रही है। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल उस लय में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। वहीं, टीम के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर भी बल्ले से रंग जमाने में फेल ही रहे हैं। बाकी बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि, गेंदबाजी के मोर्चे पर सुनील नरेन ने वापसी की है। लेकिन, बाकी गेंदबाजों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन निकलकर नहीं आया है जो कि टीम के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हुई है।
इस मैच में जहां एक तरफ केकेआर के लिए 2 अंकों की लड़ाई लड़ेगी तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजर होगी। सूर्यवंशी ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने जीटी के खिलाफ सेंचुरी जड़ी। हालांकि, इसके अगले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने उनका बल्ला खामोश रहा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि सूर्यवंशी का बल्ला केकेआर के सामने चलेगा और एक आतिशी पारी देखने को मिलेगी।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News