IPL 2025 Mega Auction Italy Player: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीख का इंतजार खत्म हुआ. मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. बीसीसीआई ने बताया कि इस बार के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया, जिसमें एक खिलाड़ी इटली का भी है. यह आईपीएल इतिहास में पहला ऐसा मौका है कि जब इटली के किसी खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन के लिए रिजस्टर किया. तो आइए जानते हैं कि कौन है इटली का यह खिलाड़ी.
इटली से रिजस्टर करने वाले खिलाड़ी का नाम थॉमस ड्रेका है. वह अब तक इटली के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में थॉमस ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स के लिए खेला.
बता दें कि एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट 3/9 का रहा. इस दौरान उन्होंने 4.25 की इकॉनमी से रन खर्च किए. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल में उन्हें कोई खरीदार मिलता है या नहीं.
सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए भारत को छोड़कर सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. अफ्रीका के कुल 91 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इसके फिर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया के कुल 76 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर करवाया.
204 स्लॉट्स भरे जाएंगे
गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले 1574 खिलाड़ियों में से 204 स्लॉट्स भरे जाएंगे यानी सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मेगा ऑक्शन किन-किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है. सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती हैं. टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू है, जिसमें से टीमें आईपीएल रिटेंशन पर भी पैसा खर्च कर चुकी हैं. अब टीमों को बाकी बचे हुए पैसों से ही खिलाड़ी खरीदने होंगे.
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच, जानें पिच पर बैटिंग या बॉलिंग में कौन मारेगा बाजी?
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News