IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है. आशीष नेहरा की कोचिंग में टीम अपना दूसरा खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. नेहरा ऐसे कोच हैं, जिन्हे देखकर लगता है कि हम कोई फुटबॉल मैच देख रहे हैं. वह पूरे मैच में सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले कोच हैं, जो अक्सर बॉउंड्री पर खड़े नजर आते हैं. इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आईपीएल 2025 का आयोजन जब रोका गया तब तब सभी प्लेयर्स अपने अपने घर लौट गए थे, फिर भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद इसे बहाल किया गया. इस दौरान शुभमन गिल एंड टीम ही थी, जिसने सबसे पहले दोबारा अभ्यास शुरू किया. टीम की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है, अब उसका अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में है, जिसे जीतकर वह अपना प्लेऑफ का स्थान पक्का करना चाहेगी.
आशीष नेहरा का वीडियो वायरल
गुजरात टाइटंस ने अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हेड कोच आशीष नेहरा खिलाड़ियों को फील्डिंग का अभ्यास करवा रहे हैं. इस दौरान वह शाहरुख़ खान से काफी प्रभावित होते हैं, वह उनकी कैच को देखकर काफी खुश हो जाते हैं. नेहरा उनकी सराहना करते हुए बोलते हैं, “बहुत बढ़िया डार्लिंग.”
A mix of 𝐜𝐡𝐢𝐥𝐥 & 𝐭𝐡𝐫𝐢𝐥𝐥 in Nehraji’s fielding 𝐝𝐫𝐢𝐥𝐥! 😉 pic.twitter.com/xCs9PcUhLw
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 15, 2025
प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदार है गुजरात टाइटंस
गुजरात ने अभी तक खेले 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है. 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.793 का है. बचे हुए 3 मैचों में उसे सिर्फ एक मैच जीतना है और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
गुजरात टाइटंस के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन (509) और शुभमन गिल (508) ने बनाए हैं, दोनों ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं और टॉप 5 बल्लेबाजों में क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए हैं, उनके नाम 11 मैचों में 20 विकेट हैं.
GT के लीग मैचों का शेड्यूल
- 18 मई- DC vs GT (अरुण जेटली स्टेडियम)
- 22 मई- GT vs LSG (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
- 25 मई- GT vs CSK (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News