Rishabh Pant Named Captain in IPL 2025 Frauds Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आयोजन जारी है. मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमे गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया. 56 मैच खेले जा चुके हैं, अब हर एक मुकाबला प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण है. ऋषभ पंत समेत इस सीजन कई ऐसे प्लेयर्स रहे, जो काफी महंगे बिके थे लेकिन उस तरह का प्रदर्शन वह कर नहीं पाए जिसकी उनसे उम्मीद थी.
इस बीच आइसलैंड क्रिकेट टीम ने उन 11 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट बताई, जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. जैसे ऋषभ पंत 27 करोड़ रूपये में बिके थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. पंत ने इस सीजन अभी तक खेले 11 मैचों में सिर्फ 128 रन ही बनाए हैं, उनका एवरेज 12.80 का रहा. उन्हें इस फ्रॉड टीम का कप्तान चुना गया.
आइसलैंड क्रिकेट टीम ने तंज कस्ते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “रेजाविक में बारिश के दिन, हम आपको आईपीएल 2025 धोखाधड़ी और घोटालेबाजों की हमारी टीम देते हैं.” इस लिस्ट में उन्होंने 4 विदेशी प्लेयर्स को भी रखा, जिनका नाम बड़ा है लेकिन प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा. उन्होंने ओपनर के रूप में राहुल त्रिपाठी और रचिन रविंद्र को चुना.
रचिन समेत चार विदेशी प्लेयर्स ग्लेंन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन और मथीशा पथिराना अनचाही लिस्ट में शामिल रहे. मैक्सवेल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, IPL 2025 से बाहर होने से पहले खेले 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 48 रन बनाए थे.
केकेआर ने जब वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, तब भी सब हैरान थे कि उन्होंने एक बड़ा दांव खेला है. अय्यर भी बड़े प्राइस टैग का बोझ झेल नहीं पाए, उन्होंने अभी तक खेले 11 मैचों में 20.29 की एवरेज से सिर्फ 142 रन ही बनाए. वह भी इस फ्रॉड टीम का हिस्सा बने. ईशान किशन भी वो नाम है, जिन्होंने सीजन में निराश किया. पहले मैच में शतक के बाद उनका बल्ला खामोश रहा. उनका नाम भी इस ख़राब लिस्ट में शामिल किया गया.
On a rain day in Reyjavík, we give you our IPL 2025 frauds and scammers team:
R Tripathi
R Ravindra
I Kishan
R Pant (c & wk)
V Iyer
G Maxwell
L Livingstone
D Hooda
R Ashwin
M Pathirana
M ShamiNo impact player: M Kumar
— Iceland Cricket (@icelandcricket) May 5, 2025
ऋषभ पंत भूलना चाहेंगे IPL 2025 का प्रदर्शन
ऋषभ पंत को जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में ख़रीदा था, तब पूरी टीम खुश थी क्योंकि पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और कई टीमें उनपर दांव लगा रही थी. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. उनकी टीम तो शुरुआत में अच्छा कर रही थी लेकिन पंत लगातार फ्लॉप हो रहे थे, सिर्फ एक अर्धशतक छोड़कर उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई. 11 मैचों में उन्होंने 99.22 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए. वह इस सीजन को भुलाना चाहेंगे, जो उनके करियर का सबसे खराब दौर है.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News