ईडन गार्डन स्टेडियम पर कैसा आईपीएल का रिकॉर्ड? जानें सारे आंकड़े-OxBig News Network

Must Read

Eden Gardens IPL T20 Records: आईपीएल के 18वें संस्करण में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कुल 9 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच और फाइनल मैच भी ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 मैच भी इसी ग्राउंड पर खेला जाना है. ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का होम ग्राउंड है. चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2025 से पहले इस ग्राउंड पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा है?

आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. फाइनल मैच यहां 25 मई को आयोजित होना है. चलिए आपको बताते हैं कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर अभी तक आईपीएल के कितने मैच खेले गए हैं? यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने कितने मैच जीते हैं, यहां टॉस जीतने वाले कप्तान का जीत प्रतिशत कितना है? यहां इस ग्राउंड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण आंकड़े आपको बताए गए हैं.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर आईपीएल रिकॉर्ड

आईपीएल में केकेआर पहले सीजन से खेल रही है और पहले सीजन से उसका होम ग्राउंड कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम है. यहां अभी तक कुल 93 आईपीएल मैच खेले गए हैं. 

आईपीएल में ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं, जो 40.86 प्रतिशत है. इस ग्राउंड पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 55 मैच जीते हैं, जो  59.14 प्रतिशत है. 

आईपीएल में ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर टॉस जीतने वाले कप्तान का जीत प्रतिशत 52.69 है, यानी 49 बार वो टीम जीती है जिसके कप्तान ने टॉस जीता. 44 बार वो टीम जीती है जिसने ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर टॉस हारा है.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर 262 का स्कोर सबसे बड़ा है, जो पंजाब किंग्स ने 2024 में केकेआर के खिलाफ बनाया था. ये स्कोर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था. इस ग्राउंड पर आईपीएल का सबसे कम टोटल 49 रन का है, जो आरसीबी के नाम है. 2017 में केकेआर ने उन्हें 49 पर ढेर कर दिया था. 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 112 रन का है, जो आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के नाम है. उन्होंने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था. यहां बेस्ट बोलिंग फिगर सुनील नारायण का है, जो उन्होंने 2012 में पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था. उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर IPL 2025 में होने वाले मैचों की लिस्ट

  • 22 मार्च- KKR vs RCB (7:30)
  • 3 अप्रैल – KKR vs SRH (7:30)
  • 6 अप्रैल – KKR vs LSG (3:30)
  • 21 अप्रैल – KKR vs GT (7:30)
  • 26 अप्रैल – KKR vs PBKS (7:30)
  • 4 मई – KKR vs RR (3:30)
  • 7 मई – KKR vs CSK (7:30)
  • 23 मई – क्वालीफायर 2  (7:30)
  • 25 मई – आईपीएल फाइनल (7:30)

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -