CSK vs DC मैच में कैसी होगी चेपॉक स्टेडियम की पिच, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और वेदर रिपोर्ट-OxBig News Network

0
3
CSK vs DC मैच में कैसी होगी चेपॉक स्टेडियम की पिच, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और वेदर रिपोर्ट-OxBig News Network

CSK vs DC Pitch Report: आईपीएल में आज होने वाले डबल हेडर का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में खेला जाएगा. ये सीजन का 17वां मैच है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं. चलिए जानते हैं आज होने वाले मैच में पिच का मिजाज कैसा रहेगा, मौसम की रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है.

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके ने पहला मैच मुंबई इंडियंस को हराया था लेकिन उसके बाद दोनों मैच हार गई. सीएसके अभी 8वें नंबर पर है.

CSK vs DC Head to Head: चेन्नई बनाम दिल्ली हेड टू हेड आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं. इसमें सीएसके का पलड़ा भारी है. 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराया है जबकि 11 बार दिल्ली ने सीएसके को हराया है. 

  • DC के खिलाफ CSK का हाईएस्ट स्कोर- 223
  • DC के खिलाफ CSK का सबसे कम स्कोर- 110
  • CSK के खिलाफ DC का हाईएस्ट स्कोर- 198
  • CSK के खिलाफ DC का सबसे कम स्कोर- 83

चेन्नई में आज का मौसम कैसा रहेगा?

शनिवार को चेन्नई में बादल रहेंगे. शाम को हल्की बारिश भी हो सकती है, हालांकि इतनी बारिश का अनुमान नहीं है कि मैच बहुत ज्यादा प्रभावित हो. नमी 80 प्रतिशत और 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. मैच के समय तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

Chepauk stadium pitch report: चेपॉक पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. ये मैच दोपहर में होने वाला है इसलिए टॉस और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा. यहां दोनों पारियों में ही स्पिनर्स को मदद मिलेगी. दूसरी पारी में पिच थोड़ा धीमी हो सकती है. टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है क्योंकि दोपहर में होने वाले इस मैच में ओस कोई बाधा नहीं डालेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 190 का स्कोर बनाना अच्छा रहेगा.

Chepauk IPL Records: चेपॉक पर कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड?

चेपॉक पर कुल 87 आईपीएल मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 50 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं. टॉस जीतने वाली टीम ने 43 और टॉस हारने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं. 

इस ग्राउंड पर आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 127 का है, जो मुरली विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था. यहां बेस्ट गेंदबाजी फिगर आकाश मधवाल के नाम हैं, जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 

  • चेपॉक स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर- 246 (CSK ने RR के खिलाफ बनाया)
  • चेपॉक स्टेडियम में सबसे कम स्कोर- 70 (RR ने CSK के खिलाफ बनाया)

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here