PBKS vs RR 2025: शनिवार को IPL 2025 में हुए दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की ये इस सीजन की पहली हार है, जिसके बाद वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर खिसक गई है. 206 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान समेत 2 विकेट जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में गंवा दिए थे. टीम 155 रन ही बना सकी. मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले 10 ओवरों में कम रन बनाए लेकिन विकेट नहीं खोने दिया, जिसका फायदा टीम ने अंतिम 10 ओवरों में उठाया और रनों की गति को बढ़ाया. सबसे किफायती अर्शदीप सिंह ही रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 35 रन दिए. मार्को जानसेन ने 4 ओवरों में 45 रन दिए, लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवरों में 37 रन दिए. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 ओवरों में 32 और स्टोइनिस ने 4 ओवरों में 48 रन लुटाए. कप्तान ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने अतिरिक्त रन दे दिए.
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगा कि हम 180-185 रन दे देंगे क्योंकि यह लक्ष्य हासिल करने के लिए एक बेहतरीन स्कोर होता. हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए, हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए.”
कप्तान ने आगे कहा, “खुशी है कि हमारी टीम को ये हार सीजन की शुरुआत में ही मिल गई. यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच थी, यह थोड़ी पकड़ बना रही थी. हम डेक पर हिट करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे. हम कुछ पार्टनरशिप कर सकते थे और ओवर-अटैक करने के बजाय इसे थोड़ा धीमा कर सकते थे. इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला. हमें वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए उन वीडियो को देखने की जरूरत है, जहां हम गेंदबाजी के साथ प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं थे. बल्लेबाजी में, हम पार्टनरशिप पर फोकस कर सकते थे. हमने बैक-टू-बैक विकेट भी खोए. नए बल्लेबाज के लिए आगे बढ़ना आसान नहीं होता.”
Archer on 🎯
Jofra Archer’s double timber-strike gives #RR a dream start 💥
Updates ▶ https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @JofraArcher | @rajasthanroyals pic.twitter.com/CfLjvlCC6L
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
श्रेयस अय्यर ने की नेहाल वढेरा की तारीफ
इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन शुरूआती विकेटों से पिछड़ी पंजाब किंग्स के सामने लक्ष्य बहुत बड़ा था जो नेहाल की पारी से भी जीत नहीं दिला सका. नेहाल ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े.
कप्तान श्रेयस अय्यर ने नेहाल वढेरा के बारे में कहा, “उन्होंने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने कुछ समय लिया, वे विश्लेषण करने में सक्षम थे और कमजोर गेंदों पर अच्छे से प्रहार कर पा रहे थे. यह सिर्फ़ तीसरा मैच है, आपको शुरुआत में थोड़ी सी परेशानी की ज़रूरत होती है ताकि आप जाग सकें और मुझे खुशी है कि यह अभी हुआ. हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और अगले गेम में मज़बूत वापसी करनी होगी.”
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News