KKR vs RCB मैच में अजिंक्य रहाणे रचेंगे इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय कप्तान-OxBig News Network

Must Read

Ajinkya Rahane IPL Record: आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की कमान इस बार अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं, जिन्हे इस लीग और क्रिकेट का काफी अनुभव है. वह आईपीएल के पहले ही मैच में बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जो आजतक एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े कप्तानों ने भी नहीं किया. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे.

अजिंक्य रहाणे आईपीएल ऑक्शन में पहले दिन अनसोल्ड रहे थे, दूसरे दिन उन्हें केकेआर ने उनके बेस प्राइस (1.5 करोड़) में खरीदा था. आईपीएल शुरू होने से पहले केकेआर ने उन्हें अपने कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है. अब जब वह आरसीबी के खिलाफ 22 मार्च को मैदान में उतरेंगे तो आईपीएल में इतिहास रच देंगे.

अजिंक्य रहाणे IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में अलग अलग 3 टीमों के लिए कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे. जी हां, अभी तक आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 3 टीमों के लिए कप्तानी नहीं की है. इससे पहले रहाणे राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

अजिंक्य रहाणे ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी की थी. इसके बाद 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था. इन दोनों टीमों के लिए रहाणे अभी तक आईपीएल में कुल 25 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. बतौर कप्तान उन्होंने 9 मैच जीते हैं और 16 मैच हारे हैं.

इन दिग्गजों की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

आईपीएल में अभी तक 3 कप्तानों ने अलग अलग 3-3 टीमों का नेतृत्व किया है. ये सभी विदेशी खिलाड़ी हैं. श्रीलंका के कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. संगाकारा ने पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की है. जयवर्धने ने पंजाब किंग्स, कोच्ची टस्कर्स केरल और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने पुणे वारियर्स इंडिया, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कमान संभाली है. 

आईपीएल का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा, टॉस 7 बजे होगा. 

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -