इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 3 Best Batting Attack Teams: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमों ने अपनी बैटिंग लाइनअप को मजबूत किया है. इस बार टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ने वाला है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम सबसे दमदार बैटिंग अटैक के साथ मैदान पर उतरने वाली है. हर साल बल्लेबाज आईपीएल में नए रिकॉर्ड बनाते हैं और 250 रन का आंकड़ा अब आम लगने लगा है. इतना ही नहीं आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए शतक और अर्धशतक भी आम बात हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में किन तीन टीमों का बैटिंग अटैक सबसे दमदार है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है. वेंकटेश अय्यर, रहमुल्लाह गरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे और अंक्रिश राघवंशी जैसे बल्लेबाजों से सजी टीम किसी भी गेंदबाज को कड़ी टक्कर दे सकती है. क्विंटन डी कॉक की आक्रामक बल्लेबाजी शैली, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की शानदार बल्लेबाजी कोलकाता को मध्यक्रम में मजबूती देती है. यह टीम इस सीजन में किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाजों को चुनौती दे सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाजों को शामिल किया है, जिसमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स और हैरी ब्रूक जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल का अनुभव भी टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती देगा. इस बार दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में भारी टीम के रूप में तैयार है, जो विपक्षी गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद इस बार मजबूत बैटिंग लाइनअप के साथ मैदान में उतरेगी. हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी टीम में हैं, जो किसी भी गेंदबाज को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं. पिछले सीजन में गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने ये बल्लेबाज इस बार भी इनसे ज्यादा उम्मीदें जताई जा रही हैं. हैदराबाद के पास शानदार बैटिंग कॉम्बिनेशन है, जो मैच का रुख पलटने में सक्षम है.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -