IPL 2025 1st Match KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. वह इस बार होम ग्राउंड पर होगी. इसका भी फायदा मिल सकता है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर काफी संतुलित है. लेकिन फिर भी उसे आरसीबी से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
अगर आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विराट कोहली के साथ फिलिप साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं देवदत्त पडिक्कल नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. कप्तान पाटीदार नंबर चार पर बैटिंग कर सकते हैं. टीम जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.
कोलकाता इन्हें दे सकती है मौका –
केकेआर के लिए सुनील नरेन औ क्विंटन डी कॉक ओपनिंग कर सकते हैं. कप्तान रहाणे नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.
आरसीबी-केकेआर का हेड टू हेड ऐसा रहा है रिकॉर्ड –
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं. इस तरह केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है.
केकेआर और आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन –
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिक डार सलाम
New season, same hunger ⚔️
We’re all geared up for our first encounter of TATA IPL 2025. pic.twitter.com/nvYYuZMLy3
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2025
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News