वर्ल्ड-क्लास भारतीय अंपायर अनिल चौधरी हुए रिटायर, IPL 2025 में इस नए रोल में कर सकते हैं डेब्यू-OxBig News Network

0
3
वर्ल्ड-क्लास भारतीय अंपायर अनिल चौधरी हुए रिटायर, IPL 2025 में इस नए रोल में कर सकते हैं डेब्यू-OxBig News Network

Umpire Anil Chaudhary Retirement: भारत के बेहद लोकप्रिय अंपायर अनिल चौधरी ने इंटरनेशनल और IPL में अंपायरिंग से रिटायरमेंट ले ली है. इस घोषणा के बाद चौधरी IPL 2025 में अंपायरिंग करते नहीं दिखेंगे. उन्होंने BCCI द्वारा मान्यता प्राप्त किसी आखिरी मैच में अंपायरिंग रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान की थी. उस भिड़ंत में विदर्भ ने केरल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. हाल ही में यह भी खुलासा हुआ कि चौधरी इस बार कमेंटेटर के तौर पर अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं.

वहीं बतौर अंपायर उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI मैच रहा, जो 27 सितंबर 2023 को खेला गया था. उस मैच में कंगारू टीम 66 रनों से विजयी रही थी. उनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है, यही उनकी रिटायरमेंट का कारण भी है. एक मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि अब उन्होंने अंपायरिंग करियर को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया है, लेकिन अगले सीजन से कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.

रिटायरमेंट पर बोले दिग्गज अंपायर

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अनिल चौधरी ने बताया, “मैं अब कमेंट्री का काम करूंगा. यह सब मेरे लिए कठिन हो गया है. पिछले 6 महीनों से मैं केवल कमेंट्री ही कर रहा हूं. मैंने फरवरी-मार्च के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कमेंट्री की थी. मैंने फिर रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए ब्रेक लिया था. मुझे अपनी अंपायरिंग के लिए बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं.

अनिल चौधरी आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी अंपायर हैं. अभी तक 226 मैचों में अंपायरिंग की है, जिनमें से 131 मुकाबलों में ऑन-फील्ड अंपायर का रोल अदा किया है. 21 मैचों में चौथे अंपायर की भूमिका निभाई और बाकी मुकाबलों में टीवी अंपायर का रोल अदा किया. हालांकि उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी देकर यह भी बताया कि वो यूएई और यूएसए की लीगों में अंपायरिंग जारी रखने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

Kirsty Coventry: 130 सालों के इतिहास में पहली IOC महिला अध्यक्ष बनी क्रिस्टी कोवेंट्री, जय शाह ने दी शुभकामनाएं

अपडेट जारी है…

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here