नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज जमकर पसीना बहा रहे हैं. पाकिस्तान में खलबली मचाने वाले बांग्लादेश के 6.5 फीट के नाहिद राणा से निपटने के लिए भारत ने एक युवा को अपने कैंप में शामिल किया. पंजाब के गुरनूर बराड़ को नाहिद से निपटने की तैयारी के लिए बुलाया गया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पहला टेस्ट गुरुवा से चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस वक्त प्रैक्टिस सेशन में पिछली सीरीज की खामियों पर काम कर रही है. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का हालिया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. दौरे पर तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने खलबली मचाई थी. बाबर आजम को आउट करने के साथ तमाम बल्लेबाजों को परेशान किया था. उनकी लंबाई और तेज रफ्तार से निपटने के लिए भारतीय कैंप में उसके जैसे गेंदबाज को शामिल किया गया है.
Intensity point ♂️
Fielding Coach T Dilip sums up #TeamIndia‘s competitive fielding drill – By @RajalArora #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eKZEzDhj9A
— BCCI (@BCCI) September 16, 2024