IPL 2025 Points Table: IPL 2025 के प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीम सामने आ चुकी हैं, जिनके नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स है. अब लड़ाई है टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने की, क्योंकि टॉप-2 में रहने वाली टीमों के लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी. यहां विशेष रूप से RCB की बात करें तो उसके अभी 2 मैच बाकी हैं, अगर वह अपने दोनों बचे हुए मैच जीत लेती है तो बेंगलुरु की टीम कमाल कर देगी.
RCB करेगी कमाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी 12 मैचों में 8 जीत के बाद 17 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. उसे अभी सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है. अगर आरसीबी अपने बचे दोनों मैच जीत लेती है तो उसके लिए टेबल टॉपर या टॉप-2 में बने रहने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी. अगर बेंगलुरु दोनों मैच जीत लेती है तो भी टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. अगर बेंगलुरु अपने अगले दोनों मैच हार जाती है तो वो टॉप-2 में जगह पक्की नहीं कर पाएगी.
IPL का शेड्यूल कई सालों से ऐसा रहा है कि टॉप-2 में रहने वाली टीमों के लिए फाइनल में जाना बाकी टीमों की तुलना में आसान हो जाता है. दरअसल पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने वाली दो टीम क्वालीफायर 1 में आमने-सामने आती हैं. इस मैच का विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाता है. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को पहले एलिमिनेटर में भिड़ना होता है, उसके बाद क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम की चुनौती को पार करके ही वह फाइनल में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: जस्सी जैसा कोई नहीं…बुमराह ने रचा इतिहास; बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News