वहीं शास्त्री ने कहा, “बहुत कम बार ऐसा फ़ैसला होता है, जहां पर स्निको में कुछ नहीं दिखता और आप फ़ील्ड अंपायर के नॉट आउट के फ़ैसले को बदल कर आउट का फ़ैसला लेते हैं। आज ऐसा लग रहा है कि स्निको ऑस्ट्रेलिया का छठा बोलर है।”
यशस्वी का यह फ़ैसला मैच के नतीज़े के लिहाज से काफ़ी महत्वपूर्ण था। उन्होंने अपनी पारी में कुल 208 गेंदों को सामना किया और 82 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच में एक दीवार की तरह खड़े थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम भरभरा कर आउट हो गई। 184 रनों से यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे हो गया है।
हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस विवाद का पटाक्षेप करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं इस पर क्या बोलूं क्योंकि तकनीक (स्निकोमीटर) तो कुछ नहीं दिखा रहा था, लेकिन खुली आंखों से लगा कि गेंद कुछ तो छूकर गया है। मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का कैसे उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो जायसवाल ने गेंद को छुआ था। हालांकि कोई भी तकनीक 100 प्रतिशत सही नहीं होती और ऐसा हुआ है कि हम दुर्भाग्यशाली रहे हैं और यहां नहीं भारत में भी ऐसे कई फ़ैसले हमारे ख़िलाफ गए हैं।”
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News