How to Book Tickets for CSK vs RR 2025: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ है. सीएसके की तरह राजस्थान भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस आत्मसम्मान की लड़ाई में दोनों ही टीमें जीतना चाहेगी. बेशक दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के कोई चांस नहीं है लेकिन फिर भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस मैच के लिए भारी भीड़ आने की संभावना है. चलिए बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की टिकट आप कहां से और कैसे बुक कर सकते हो.
एमएस धोनी का क्रेज भारत में हर जगह देखा जाता है, ऐसा ही नजारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी रहने वाला है. पहले भी कई बार देखा गया है कि जब धोनी दिल्ली में खेलते हैं तो फैंस दिल्ली फ्रेंचाइजी से ज्यादा माही को सपोर्ट करने आते हैं. इस बार तो फैंस के और अधिक आने की उम्मीद है क्योंकि दिल्ली में इस बार सीएसके के सामने राजस्थान रॉयल्स है. दोनों ही न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रही हैं. वैसे भी एमएस धोनी का ये दिल्ली में आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है, इसलिए फैंस इस मौके को मिस नहीं करना चाहेंगे.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच की टिकट ऑनलाइन आ गई हैं, जो तेजी से खरीदी जा रही है. टिकट की कीमत 1900 से लेकर 10 हजार रुपये तक हैं. आइए जानते हैं टिकट की कीमतों की डिटेल्स और इसे कैसे बुक करें.
अरुण जेटली स्टेडियम में IPL टिकेटों की कीमत
- C/D/C Lower – 1900 रुपये
- I/J/K Uppar – 4000 रुपये
- C/D/E Upper – 3500 रुपये
- I/J/K Lower – 7500 रुपये
- Hill Section – 9000 रुपये
- Old Clubhouse First Floor – 10000 रुपये
कैसे करें CSK बनाम RR मैच की टिकट बुक?
- CSK की आधिकारिक वेबसाइट chennaisuperkings.com पर जाएं.
- होमपेज पर ‘बुकिंग’ या ‘टिकट’ टैब पर क्लिक करें.
- 20 मई 2025 को होने वाले CSK बनाम RR मैच को चुने.
- स्टेडियम के लेआउट पर सीटों की उपलब्धता के आधार पर अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी चुनें.
- टिकटों की संख्या और अपनी पसंदीदा कैटेगरी चुनने के बाद, उन्हें अपनी कार्ट में शामिल करें.
- इसे जारी रखने के लिए आपको Zomato District ऐप पर लॉग इन करने या अकाउंट बनाने के लिए कहा जा सकता है.
- टिकट की कीमत का भुगतान करें.
- एक बार आप टिकट की कीमत जमा करवा दोगे, आपको स्टेडियम में प्रवेश के लिए अपने ई-टिकट और क्यूआर कोड के साथ एक पुष्टिकरण ईमेल और एसएमएस प्राप्त होगा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News