How to book ipl tickets 2025: आईपीएल के 18वें संस्करण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का आरंभ होने में अब एक हफ्ते से कम का समय बचा है. आईपीएल का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु (KKR vs RCB 1st Match) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. सभी टीमों के शुरूआती मैचों के टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं. चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि टिकट कैसे और कहां से बुक करें?
कुल 10 टीमों के बीच आईपीएल टूर्नामेंट खेला जाएगा. ये होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. सभी टीमों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग अलग अलग प्लेटफॉर्म पर हो रही है. जैसे चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस समेत 5 टीमों के होम मैचों की टिकट डिस्ट्रिक्ट.इन वेबसाइट पर मिल रही है. शुरूआती मैचों की टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है. आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट.इन आईपीएल 2025 के लिए 5 टीमों का टिकटिंग पार्टनर है.
5 टीमों के होम मैचों की आईपीएल टिकट डिस्ट्रिक्ट.इन पर उपलब्ध
चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों की टिकटिंग पार्टनर डिस्ट्रिक्ट.इन है. इस वेबसाइट पर इन पांच टीमों के होम मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री हो रही है.
स्टेप बाय स्टेप जानें, कैसे बुक करें IPL 2025 की टिकट
सबसे पहले आप डिस्ट्रिक्ट.इन वेबसाइट पर जाएं.
यहां इवेंट्स पर जाएं, जहां आपको आईपीएल के कुछ मैचों के टिकट का पोस्टर दिख जाएगा. आप अगर सभी मैचों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो एक्स्प्लोर मैच पर क्लिक करें.
अब आपके सामने इन 5 टीमों के सभी होम मैचों की लिस्ट आ जाएगी. जिन मैचों की टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है, उसके सामने सेल इज लाइव का ऑप्शन आ रहा होगा. वहां बुक टिकट पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको केटेगरी चुनना होगा, जिस स्टैंड की आप टिकट लेना चाहते हो. उस पर क्लिक करके अपनी सीट चुन सकते हो. कितनी टिकट खरीदना चाहते हो, उसे भरने के बाद आपको टिकट बुक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा. पैसे भरने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी.
आईपीएल मैचों की टिकट की कीमत
23 मार्च, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (SRH vs RR) – 2,750 से लेकर 30,000 तक की टिकट उपलब्ध.
24 मार्च, एसीए, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्नम (DC LSG) – 2,200 से लेकर 5,000 तक की टिकट उपलब्ध.
25 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (GT vs PBKS) – 499 से लेकर 20,000 तक की टिकट उपलब्ध.
27 मार्च, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (SRH vs LSG) – 2,250 से लेकर 20,000 तक की टिकट उपलब्ध.
5 अप्रैल, महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (PBKS vs RR) – 1,750 से लेकर 12,500 तक की टिकट उपलब्ध.
15 अप्रैल, महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (PBKS vs KKR) – 1,750 से लेकर 12,500 तक की टिकट उपलब्ध.
इसके आलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स के मैचों के टिकट्स आप बुकमाय शो पर जाकर बुक कर सकते हो. उसका भी प्रोसेस इसी तरह है, जैसा ऊपर दिया गया है. ईडन गार्डन पर होने वाले IPL 2025 के पहले मैच (KKR vs RCB Tickets) की बात करें तो उसकी शुरुआत अभी 3,500 से शुरू हो रही है. ईडन गार्डन पर होने वाले मैचों की टिकट अभी इसी कीमत से शुरू हो रही है. वानखेड़े स्टेडियम के मैचों के लिए अभी जो सबसे कम कीमत का टिकट है, वो 10,250 का है. कुछ दिनों बाद सस्ते टिकट भी उपलब्ध होंगे.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News