Hardik Pandya vs Krunal Pandya IPL 2025: इरफान और युसुफ पठान, शॉन-मिचेल मार्श, दीपक-राहुल चाहर जैसी कई भाइयों की जोड़ी IPL में खेल चुकी हैं. पिछले कई सीजन से हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या अपनी-अपनी टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. IPL 2025 में हार्दिक, मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं जबकि क्रुणाल को मेगा ऑक्शन में RCB ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में पांड्या ब्रदर्स में कौन ज्यादा धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है? इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.
पांड्या vs पांड्या, IPL 2025 में कौन बेहतर?
हार्दिक पांड्या, IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनके अंडर MI अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज कर पाई है. हार्दिक के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो अभी तक आईपीएल 2025 की चार पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 83 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन रहा है. इसके अलावा हार्दिक पर्पल कैप की रेस में भी शामिल हैं और अब तक कुल 10 विकेट झटक चुके हैं.
क्रुणाल पांड्या पर नजर डालें तो उन्हें अभी तक ज्यादा बैटिंग का अवसर नहीं मिल पाया है. IPL 2025 में क्रुणाल ने 3 पारियों में बैटिंग करते हुए 23 रन बनाए हैं. मगर इस सीजन क्रुणाल की गेंदबाजी में धार दिखी है. वो आईपीएल 2025 में 8 विकेट ले चुके हैं और सीजन में RCB के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. कुल प्रदर्शन के आधार पर पांड्या भाइयों की टक्कर में हार्दिक काफी आगे चल रहे हैं.
IPL 2025 में हार्दिक-क्रुणाल की टीम का हाल
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस का काफी बुरा हाल है. मुंबई की टीम अभी सिर्फ 2 जीत दर्ज कर पाई है और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है. वहीं RCB पर नजर डालें तो उसने 6 मैचों में 4 जीत दर्ज कर ली हैं और यह टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर विराजमान है.
यह भी पढ़ें:
DC VS MI: करुण नायर की विस्फोटक पारी के बाद वायरल हुई 3 साल पुरानी पोस्ट, जानें किससे मांगा था मौका
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News