Why Rohit Sharma Not Playing Today: IPL 2025 का 16वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. मुंबई टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि रोहित शर्मा, LSG के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं. रोहित अभी तक मौजूदा सीजन के तीन मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए यह ब्रेक फॉर्म में वापसी का अहम पहलू भी साबित हो सकता है. मगर सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.
क्यों नहीं खेल रहे रोहित शर्मा?
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत के बाद कहा, “रोहित शर्मा को घुटने में चोट आई है, इसलिए वो यह मैच नहीं खेल पाएंगे.” अभी तक उनकी घुटने के चोट का कारण उजागर नहीं किया गया है, लेकिन रोहित की चोट बहुत खराब समय पर आई है क्योंकि मुंबई टीम अभी तक तीन मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है.
IPL 2025 के सबसे पहले मैच में रोहित, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वो मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भिड़ंत में उन्होंने दहाई का आंकड़ा तो पार किया, लेकिन इस बार भी वो 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
जसप्रीत बुमराह पर भी दिया अपडेट
MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि बुमराह बहुत जल्द वापसी कर सकते हैं, जो मुंबई टीम की सबसे मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं. फिलहाल मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट और उसके फैंस भी उम्मीद कर रहे होंगे कि रोहित की चोट अधिक गंभीर नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:
पंत-अय्यर को 8, CSK के कप्तान गायकवाड़ को सिर्फ 7, क्रिस गेल ने भारतीय खिलाड़ियों को दी रेटिंग; लिस्ट देख सब हैरान
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News