सिर्फ एमएस धोनी के फैंस असली, बाकी सबके पेड? हरभजन ने IPL के बीच दिया गजब बयान-OxBig News Network

Must Read

Harbhajan Singh on MS Dhoni Real Fans: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने नए बयान से सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ एमएस धोनी के पास असली फैंस हैं, जबकि अन्य क्रिकेटरों ने फैन पैसे से खरीदे हैं. उन्होंने यह बयान 17 मई को बारिश के कारण रद्द हुए RCB vs KKR मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए दिया. हरभजन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी ने अपने भविष्य को लेकर CSK मैनेजमेंट को जानकारी दे दी है कि उनका IPL 2025 के बाद रिटायर होने का कोई मन नहीं है.

कमेंट्री करते समय हरभजन सिंह ने एमएस धोनी से आग्रह किया कि उन्हें जब तक खेलते रहना चाहिए जब तक उनका मन करे. उनके बयान से लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे हैं कि शायद हरभजन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों पर तंज कसा है.

सिर्फ एमएस धोनी…

हरभजन सिंह ने कहा, “कितना बचा हुआ है और जब तक दम है खेलो भाई. मेरी टीम होती तो मैं शायद कुछ और फैसला लेता. सीधी सी बात है कि फैंस तो चाहेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन अगर असली वाले हैं तो CSK के ही हैं. बाकी तो ये बने बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तो पेड (पैसे से खरीदे) ही चलता है.” हरभजन ने आगे कहा कि CSK और धोनी वाले जो फैन हैं वो असली हैं. इनके जो फैन हैं वो वाकई में फैन हैं.

क्या रिटायरमेंट ले रहे हैं धोनी?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एमएस धोनी का फिलहाल रिटायर होने का कोई मन नहीं है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि CSK में अभी बहुत सारी खामियां हैं, ऐसे में धोनी के चले जाने से टीम बिखर जाएगी. बता दें कि धोनी काफी समय से घुटने की समस्या से जूझते रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

‘जसप्रीत बुमराह बने भारत की टेस्ट टीम के कप्तान तो खो देंगे….’, रवि शास्त्री ने किया चौंका देने वाला खुलासा

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -