IPL 2025 से पहले वाशिंगटन सुंदर ने मां के लिए किया ऐसा काम, फैंस का जीता दिल-OxBig News Network

Must Read

वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, जो अपनी टीम के साथ जुड़कर अभ्यास कर चुके हैं. आईपीएल में टीम संग जुड़ने से पहले उनके घर पर एक पूजा हुई थी, जिसकी फोटो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी फोटो देखकर फैंस की निगाहें उस चेहरे वाले टैटू पर अटक गई, जो उनके सीने में बना हुआ था. 

वाशिंगटन सुंदर के सीने में महिला के चेहरे का टैटू देखकर फैंस कमेंट में पूछने लगे कि ये महिला कौन हैं? दरअसल सुंदर ने 4 फोटो शेयर की थी. इनमें से एक फोटो में वह अपनी मां के साथ खड़े हैं और उसमें समझ आ रहा है कि जिस चेहरे का टैटू उन्होंने गुदवाया है वो उनकी मां का ही है.

वाशिंटन सुंदर ने गुदवाया मां के चेहरे का टैटू

वाशिंगटन सुंदर ने फोटो में तमिल पोशाक पहना हुआ है, जो एक पारिवारिक कार्यक्रम का है. इस दौरान उनकी छाती पर उनकी मां का टैटू नजर आया जो उनके जीवन में परिवार के महत्व को दर्शाता है.

वाशिंगटन सुंदर क्रिकेट करियर

वाशिंगटन सुंदर का जन्म 5 अक्टूबर 1999 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 9 टेस्ट, 23 वनडे और 54 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 25, 24 और 48 विकेट चटकाए हैं. ऑलराउंडर सुंदर बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा था. गुजरात आईपीएल 2025 में पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

गुजरात टाइटंस प्लेयर्स आईपीएल 2025

शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, प्रिसिध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -