Josh Hazlewood Return IPL 2025: IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जोश हेजलवुड ने बॉलिंग का अभ्यास शुरू कर दिया है और वो जल्द RCB स्क्वाड को जॉइन कर सकते हैं. बता दें कि बेंगलुरु टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. बताया जा रहा है कि हेजलवुड ने ब्रिसबेन में बॉलिंग का अभ्यास शुरू किया है और वो 25 मई को बेंगलुरु टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
जोश हेजलवुड आखिरी बार 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिखे थे. उसके बाद उन्हें कंधे में दर्द की शिकायत थी, जिसकी वजह से वो 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे. गेंदबाजी अभ्यास दोबारा शुरू करने को संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि बहुत जल्द हेजलवुड क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं.
जोश हेजलवुड अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं और RCB के प्लेऑफ से पूर्व अभी 2 मैच बचे हुए हैं. उसे 23 मई को SRH और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच खेलना है. हेजलवुड के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो अभी आईपीएल 2025 में RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट (18) लेने वाले गेंदबाज हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि हेजलवुड प्लेऑफ मैचों के लिए आरसीबी टीम में उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
पांच मैचों से अजेय RCB
जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का एक मुख्य कारण रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले 5 मैचों से हारी नहीं है, इसमें KKR के साथ वह मैच भी शामिल है जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2016 के बाद आईपीएल फाइनल नहीं खेला है, लेकिन इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी अपना पहला IPL खिताब जीतने की ओर अग्रसर है.
यह भी पढ़ें:
सोनाली बेंद्रे को दिल दे बैठे थे शाहिद अफरीदी? जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस और पाक कप्तान की लव स्टोरी
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News