गंभीर बोले- सोशल मीडिया से प्लेइंग-11 तय नहीं होती: कहा- मैनेजमेंट केएल राहुल का बचाव करेगा; कल से पुणे में दूसरा टेस्ट

Must Read

पुणे3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गंभीर ने पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की।

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया से टीम की प्लेइंग-11 डिसाइड नहीं होती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया के एक्सपर्ट क्या सोचते हैं। अहम यह है कि मैनेजमेंट क्या सोचता है। हेड कोच ने यह भी कहा कि मैनेजमेंट केएल राहुल को बैक करेगा।

गंभीर पुणे में 24 अक्टूबर से होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। उनसे केएल राहुल के चयन को लेकर सवाल किया गया था। राहुल बेंगलुरु टेस्ट की 2 पारियों में महज 12 रन ही बना सके थे। वे पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और भारतीय टीम वह मैच 8 विकेट से हार गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया में केएल राहुल की आलोचनाएं हो रही थीं।

पुणे में प्रैक्टिस के फोटो…

केएल राहुल मंगलवार, 22 अक्टूबर को टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए।

केएल राहुल मंगलवार, 22 अक्टूबर को टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए।

प्रैक्टिस के दौरान टीम के साथ मस्ती करते केएल राहुल। वे बेंगलुरु टेस्ट में 12 रन ही बना सके थे।

प्रैक्टिस के दौरान टीम के साथ मस्ती करते केएल राहुल। वे बेंगलुरु टेस्ट में 12 रन ही बना सके थे।

भारतीय बैटर विराट कोहली ने भी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।

भारतीय बैटर विराट कोहली ने भी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।

गंभीर के बयान की मुख्य बातें…

  • टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 चुनना हमेशा कठिन होता है। इसमें कॉम्प्टीशन होना अच्छी बात है।
  • शुभमन गिल अच्छी लय में हैं। हमने अब तक प्लेइंग-11 तय नहीं की है। गिल चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल सके थे।

——————————————————

क्रिकेट की यह खबरें भी पढ़िए…

1. LSG केएल राहुल को रिलीज कर सकती है

PL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में रिलीज कर सकती है। इतना ही नहीं, तेज गेंदबाज मयंक यादव, रवि बिश्नोई और निकोलस पूरन को रिटेन किया जा सकता है। पढ़ें पूुरी खबर

2. पुणे टेस्ट में गिल या राहुल में से किसी एक को मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के MCA स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम का कम्पोजीशन वही रह सकता है, जो पहले मैच में था, लेकिन इस बार कुछ नाम बदल सकते हैं। टीम में केएल राहुल या फिर शुभमन गिल में से एक को मौका मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

#गभर #बल #सशल #मडय #स #पलइग11 #तय #नह #हत #कह #मनजमट #कएल #रहल #क #बचव #करग #कल #स #पण #म #दसर #टसट

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -